मैनिफेस्टो में ऐसा क्‍या लिख दिया जो हार गई पार्टी, कांग्रेस के आनंद शर्मा ने बताया

कांग्रेस का नेतृत्‍व कौन करेगा, इसपर अभी कुछ स्‍पष्‍ट नहीं है. इस बीच पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आनंद शर्मा ने बताया है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन क्‍यों खराब रहा. शर्मा के मुताबिक, कांग्रेस से चुनावी मैनिफेस्टो में ‘गलतियां’ हुईं. उन्‍होंने कहा कि मैनिफेस्‍टो में राष्‍ट्रद्रोह कानून भंग करने और आर्म्‍ड फोर्सेज (स्‍पेशल पावर्स) एक्‍ट में व्‍यापक बदलाव से नुकसान उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें जी-20: मोदी- ट्रंप की 'महामुलाकात', गिनाए 4 मुद्दे
कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर बात करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि पार्टी उस ‘हाइपर नेशनलिज्‍म’ के नैरेटिव को बैलेंस नहीं कर पाई जो बीजेपी ने पुलवामा हमले और पाकिस्‍तान के बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक्‍स के बाद अपने फायदे के लिए इस्‍तेमाल किया. शर्मा ने कहा कि मैनिफेस्‍टो के बिंदुओं को बीजेपी ने ‘तोड़-मरोड़ और गलत ढंग से दिखाया’. कांग्रेस नेता ने यह बातें एक टीवी चैनल से इंटरव्‍यू में कहीं.
शर्मा ने कहा, “राष्‍ट्रद्रोह कानून का भंग करना, AFSPA जैसी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. मैं किसी को दोष नहीं दे सकता. यह चुनाव बड़ी कटुता से लड़ा गया था और उन्‍होंने (बीजेपी) कर दिखाया.”

More videos

See All