राज्य सरकार के स्कूल बंद निर्णय के खिलाफ मुखर हुए अभिभावक

राज्य सरकार द्वारा 10 से कम छात्र-छात्रा वाले स्कूलों को बंद करने निर्णय के खिलाफ अभिभावक गोलबंद होकर मुखर होने लगे हैं। खुर्दा जिले में ऐसे 54 प्राथमिक स्कूलों पर संकट देख सरकारी निर्णय के खिलाफ अभिभावकों ने आवाज उठायी है। जिला अंतर्गत गौड़पुट के लोगों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर 40 साल पुराने गांव के स्कूल को चालू रखने की मांग की है। लोगों ने जिलाधीश को बताया है कि इस उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा वर्ष 2018-19 में 23 छात्र थे, इस साल संख्या 15 हो गई है। इस स्कूल को बंद करने की आशंका को देखते हुए विरोध किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने अबतक 966 स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। इनमें खुर्दा जिले के 54 स्कूल हैं। सबसे ज्यादा बालीपाटना ब्लॉक के 10 प्राथमिक स्कूल बंद होने वाले हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर महानगर के सात भुवनेश्वर ब्लॉक के तीन, बालिअंता के आठ, जटनी के छह, चिलिका के पांच खुर्दा के तीन व बाणपुर ब्लॉक के छह स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है।

More videos

See All