विधानसभा में ये क्या पहनकर पहुंच गए माकपा विधायक

राजस्थान की 15वीं विधानसभा के दूसरे सत्र के पहले दिन गुरुवार को माकपा विधायक बलवान पूनिया अपनी पोशाक (ड्रेस) को लेकर सबकी नजरों में रहे. विधायक पूनिया यहां किसान आत्महत्याओं पर सत्ता पक्ष को घेरने के लिए एक बैनर पहनकर विधानसभा पहुंचे. इस बैनर पर किसान आत्महत्याओं पर नारे लिखे हैं. श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के एक किसान ने इस सप्ताह आत्महत्या कर ली थी और विधायक इसी मामले की ओर से सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं.

राजस्थान की कांग्रेस सरकार का पहला बजट सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है. राजस्थान पत्रिका ने लिखा है कि अन्य विधायी कार्यों के साथ इस बार विधानसभा में आज से बजरी भरे ट्रोलों का आतंक गूंजने को तैयार है. इसके साथ ही अखबार ने चौमूं में बजरी के ट्रोले की कार से टक्कर में एक दूल्हे की मौत की खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित की है. यह हादसा जैतपुरा के पास जयपुर-सीकर हाईवे के पास हुआ है.

More videos

See All