संसद में धुआंधार भाषण देने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बारे में जानिए 6 बातें

तृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद महुआ मोइत्रा मंगलवार को संसद में दिए अपने भाषण के चलते सुर्खियों में हैं. महुआ मोइत्रा के 10 मिनट के भाषण को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनका भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महुआ मोइत्रा ने संसद में दिए गए अपने भाषण में नरेंद्र मोदी सरकार पर देश को फासीवाद की तरफ ले जाने का आरोप लगाया और दावा किया कि राष्ट्रवाद के नाम पर देश को बांटा जा रहा है और वैज्ञानिक सोच को पीछे धकेला जा रहा है. महुआ ने कहा कि इस सरकार में 2.77 एकड़ भूमि (अयोध्या) की चिंता हो रही है, जबकि पूरे देश की चिंता करने की जरूरत है. इसी दौरान उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर की कविता का जिक्र किया. ''हां हां दुर्योधन बांध मुझे. बांधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है?...सूने को साध न सकता है, वह मुझे बांध कब सकता है?''
हमारी लोकतांत्रिक संस्थाएं और प्रणाली दुनिया में अग्रणी !
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि हम तो विपक्ष में हैं, अपने मुद्दे उठाएंगे, जनता की आवाज हम उठाएंगे ही. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर जो कुछ हो रहा है, वह संविधान में नहीं है. बता दें कि महुआ मोइत्रा ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुवात 2008 में की. आइये जानते हैं महुआ मोइत्रा से जुड़ी बातें...
1. महुआ मोइत्रा ने 2008 में कांग्रेस के साथ जुड़कर राजनीति में कदम रखा. जिसके बाद 2010 में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया.
2. 2019 के लोकसभा चुनाव में महुआ मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के कल्याण चौबे को करीब 63 हजार वोटों से हराया था.
3. महुआ मोइत्रा लंदन में बहुराष्ट्रीय कंपनी जे पी मॉर्गन में इंवेस्टमेंट बैंकर रह चुकी हैं. 
4. टीएमसी में शामिल होने के बाद उन्होंने पहली बार 2016 में करीमपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. 
5. 2016 से महुआ मोइत्रा तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.
6. महुआ मोइत्रा माउंट होल्योके कॉलेज से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर चुकी है.

More videos

See All