शुक्रवार से मानसून सत्र, चमकी बुखार और लॉ एंड ऑर्डर पर घेरेगा विपक्ष

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू होगा जो 26 जुलाई तक चलेगा. कुल 21 बैठकोें के लिए निर्धारित यह सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. दरअसल लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद भी एनडीए सरकार चमकी बुखार और नीति आयोग की रिपोर्ट में स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में बिहार को फिसड्डी राज्यों में रहने के मामलों पर विपक्ष राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में है. दूसरी ओर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी विपक्ष आक्रामक है. वहीं, सत्ता पक्ष बैकफुट पर नजर आ रहा है.
आरजेडी समेत अन्य विपक्षी दलों ने सत्ता पक्ष पर हमले भी शुरू कर दिए हैं. इन्सेफेलाइटिस से 172 बच्चों की मौत को विपक्ष प्रमुख मुद्दा बनाने जा रहा है. आरजेडी ने सरकार को चुनौती देते हुए कह भी दिया है कि सत्ता पक्ष से सवाल पूछे जाएंगे और वह जवाब देने के लिए तैयार रहे.

More videos

See All