BJP के 'बैटमार' विधायक के खिलाफ प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ नगर निगम के कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। आकाश ने बुधवार को नगर निगम के एक अफसर की क्रिकेट बैट से पिटाई की थी। विधायक की गुंडागर्दी से नाराज कर्मचारी निगम दफ्तर के बाहर इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया। इस बीच बीजेपी ने अब तक इस मामले में विधायक आकाश के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। 
इंदौर नगर निगम के कर्मचारी गुरुवार सुबह कार्यालय के बाहर बीजेपी विधायक के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जुटे। अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने गुस्से का इजहार किया। कर्मचारियों ने कहा कि उनके अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन कर रहे एक निगम कर्मी ने कहा, 'हमारा जो कर्मचारी फील्ड में है, उसकी सुरक्षा की जाए। वह डरा हुआ है। जो कर्मचारी से मारपीट करेंगे, उनके खिलाफ हम आवाज उठाएंगे।' 
इस बीच आकाश के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है। दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आकाश विजयवर्गीय- हमें बीजेपी में सिखाया जाता है, पहले आवेदन, फिर निवेदन और फिर दनादन। क्या इससे स्पष्ट नहीं होता कि बीजेपी को ना नियम पर, ना कानून पर, ना संविधान पर विश्वास है?' 

More videos

See All