जब मकान ढहाने का नोटिस मिला तब सूबे में थी शिवराज सरकार

इंदौर के गंजी कंपाउंड इलाके के जिस मकान को ढहाने के लिए हंगामा कटा हुआ है, उसे गिराने का आदेश उस वक्त दिया गया था, जब प्रदेश में शिवराज और नगर निगम में भी बीजेपी सत्ता में थी. मकान मालिक को भेजे गए नोटिस में 3 अप्रैल 2018 की तारीख़ दर्ज है.
मकान ढहाने का विरोध इतना बढ़ा कि बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अफसर पर बल्ला चला दिया. लेकिन पता चला है कि दौलतरामजी के जिस मकान को लेकर विवाद खड़ा हुआ है उसे ढहाने का आदेश पिछले साल दिया गया था. ये वो वक्त था जब सूबे में शिवराज सिंह चौहान की सरकार थी. उस वक्त भी नगर निगम में बीजेपी नेता मालिनी गौड़ के नेतृत्व में पार्टी सत्ता में थी.
इंदौर नगर निगम ने इस इलाके के ऐसे जर्जर कुल 26 मकानों की पहचान कर उन्हें अति ख़तरनाक घोषित किया है. बारिश में इनके गिरने का डर है. इसलिए मॉनसून से पहले ये अति ख़तरनाक मकान ढहाए जा रहे हैं. नगर निगम ने इन सभी मकानों के मालिकों को पिछले साल अप्रैल में नोटिस जारी किया था. जिस मकान को लेकर हंगामा हो रहा है, उसे ढहाने के लिए 3 अप्रैल, 2018 को नोटिस दिया गया था.
 

More videos

See All