उड़ता हिमाचल कहिये! चिट्टे के मामले में ‘शिखर की ओर हिमाचल’

सूबे में हो रहे विकास को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार ने नारा दिया है ‘शिखर की ओर हिमाचल.’ अब यह नारा नशे के मुद्दे को भी चरितार्थ कर रहा है. नशे के मामले में प्रदेश ‘शिखर की ओर अग्रसर है. चिट्टे के मामले में खासी बढ़ोतरी हुई है. पुलिस ने 2017 के मुकाबले दोगुना चिट्टा पकड़ा है. नशे को लेकर हिमाचल पुलिस ने जो आंकड़े जारी किए हैं वह एक बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं.
ऐसा नहीं है कि देवभूमि में नशा माफिया हाल-फिलहाल में सक्रिय हुआ है.कई सालों से नशे के सौदागर हिमाचल में जहर बेचने का काम कर रहे हैं, लेकिन बीते 5 सालों में नशा माफिया का जाल काफी फैल गया है. वक्त बदलने के साथ-साथ नशे की प्रवृति से लेकर इस्तेमाल का तरीका भी बदल गया है. 10-15 साल पीछे मुड़कर देखें तो हिमाचल पर जो चरस और अफीम का गहरा दाग था, वह थोड़ा हल्का जरूर हो गया है. लेकिन इसकी जगह अब चिट्टे ने ली है. श्याम भगत नेगी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का कहना है कि यह पूरा मामला डिमांड और सप्लाई से जुड़ा है. जब तक डिमांड रहेगी, तब तक नशा सप्लाई होता रहेगा. पुलिस केवल नशा तस्करों को पकड़ सकती है. समाज को अपनी भागीदारी बढ़ानी होगी.
 

More videos

See All