छह जुलाई को वाराणसी आ सकते हैं पीएम मोदी, भाजपा के सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत

देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के बाद दूसरी बार काशी आने वाले हैं। भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत छह जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। क्षेत्रीय कार्यालय गुलाब बाग भाजपा की बैठक में प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने बताया कि एक से पांच जुलाई के बीच सभी मंडलों की बैठक होगी। सदस्यता अभियान का उद्घाटन छह जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में करेंगे।

सुनील ओझा ने कहा कि 224 लोकसभा क्षेत्र व 16 राज्यों में भाजपा को 50 फीसदी से ज्यादा मत मिले हैं। काशी में शत प्रतिशत अभियान के साथ सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। संगठन महामंत्री रत्नाकर ने बताया कि सदस्यता अभियान बूथ केंद्रित, व्यक्तिगत और कमजोर बूथों पर सदस्यता के रुप में चलाया जाएगा। 50 सदस्य बनाने वाले को ही सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व संचालन प्रवीण सिंह ने किया। बैठक में अशोक चौरसिया, रामप्रकाश दूबे, नागेंद्र रघुवंशी, विद्या सागर राय, अशोक तिवारी, जयनाथ मिश्रा, प्रभात सिंह, ज्ञानेश जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

More videos

See All