विधायक असीम गोयल से विवाद के बाद अम्बाला के एसपी मोहित हांडा का हुआ ट्रांसफर

बीते सोमवार को अम्बाला की जिला कष्ट निवारण समिति में विधायक असीम गोयल व उनके समर्थकों द्वारा पुलिस के खिलाफ की गई नारेबाजी का रिएक्शन गुरुवार को देखने को मिला। जी हां, गुरुवार को हरियाणा सरकार ने अम्बाला के एसपी मोहित हांडा का अम्बाला से चरखी दादरी तबादला कर दिया। बता दें कि असीम गोयल व उनके समर्थकों ने पुलिस पर पैसे एंठने का आरोप लगाते हुए मंत्री कृष्ण लाल पंवार के सामने अम्बाला पुलिस हाय-हाय के नारे लगाए थे। मोहित हांडा के ट्रांसफर को इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। अब अम्बाला के नए एसपी अभिषेक जोरवाल होंगे। 
8 आईपीएस और 1 एचपीएस के हुए हैं ट्रांसफर
  • गुड़गांव एसटीएफ की एसपी नाजनीन भसीन का तबादला रेवाड़ी में एसपी पद पर किया गया है। 
  • रेवाड़ी के एसपी राहुल शर्मा का तबादला रोहतक एसपी पद पर किया गया है। 
  • पंचकूला सीआईडी के सीएफएमएस के एसपी अभिषेक जोरवाल का तबादला अम्बाला एसपी पद पर किया गया है।
  • रोहतक के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को गुड़गांव एसटीएफ के एसपी पद पर भेजा गया है।
  • कैथल के एसपी वसीम अकरम को सुनारियां आईआरबी कमांडेंट पद पर भेजा गया है। 
  • अम्बाला के एसपी मोहित हांडा को चरखी दादरी के एसपी पद पर भेजा गया है। 
  • हांसी के एसपी वीरेंद्र कुमार को कैथल एसपी पद पर भेजा गया है। 
  • चरखी दादरी की एसपी स्मृति चौधरी को पंचकूला सीआईडी के सीएफएमएस के एसपी पद पर भेजा गया है। 
  • एचपीएस वीरेंद्र सिंह सांगवान को एडिशनल एसपी क्राइम से हांसी के एसपी पद पर भेजा गया है। 

More videos

See All