हार के बाद पिक्चर से गायब हैं अखिलेश तो प्रियंका गांधी मिशन यूपी पर

लोकसभा चुनाव में हार के बाद जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने इस्तीफे को लेकर अड़े हुए हैं और अन्य विपक्षी दलों के प्रमुख नेता मसलन सपा के अखिलेश यादव व बिहार आरजेडी के तेजस्वी यादव  खामोश हैं, इसके उलट प्रियंका गांधी पहले से ज्यादा जोश के साथ मिशन यूपी पर फोकस कर रही हैं. प्रियंका गांधी की पूरी कोशिश यूपी में पार्टी संगठन को 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले नए सिरे से खड़ा करने की है. इसके लिए वे एक के बाद एक कदम उठा रही हैं.

हार से तनिक भी विचलित न होते हुए प्रियंका गांधी संगठन को प्रभावशाली दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की छत्रछाया से उबारकर अपने पैरों पर खड़ा करना चाहती हैं. कोशिश यही है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनाव लड़ती हुई दिख सके. दरअसल, पिछले दिनों रायबरेली में हार की समीक्षा के बाद ही उनके तेवर साफ़ थे कि वे संगठन को मजबूत करेंगी. इसके बाद दिल्ली में भी उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान पता चला कि कई जिलों के जिलाध्यक्ष रसूख वाले नेताओं के ड्राइवर और शिक्षक हैं. इससे नाराज प्रियंका ने यूपी की सभी जिला और शहर कमेटियों को भंग कर दिया.

 

More videos

See All