गहलोत सरकार ने शासन में किया बड़ा बदलाव, इन 10 आईएएस अफसरों के हुए तबादले

राज्य में आदर्श आचार संहिता हटने के बाद गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा बदलाव करते हुए 10 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. राज्य के कार्मिक विभाग ने देर रात तबादले के आदेश जारी कर दिए. सरकार ने एनएचएम में भर्ती घोटाला उजागर होने के बाद एनएचएम एमडी समित शर्मा का तबादला कर दिया है. समित शर्मा को अब श्रम आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसी प्रकार खाद्य विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी मुग्धा सिन्हा का तबादला शासन सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी के पद पर किया है. खाद्य मंत्री रमेश मीणा और विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेट्री मुग्धा सिन्हा के बीच काफी दिनों से तनातनी चल रही थी. खाद्य मंत्री रमेश मीणा का आरोप था कि मुग्धा सिन्हा महत्वपूर्ण फाइलों को स्वीकृति नहीं दे रही हैं. इस संबंध में खाद्य मंत्री ने कई बार मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से भी मुग्धा सिन्हा की शिकायत की थी.

More videos

See All