अब चलेंगी जेएनएनयूआरएम के तहत खरीदी 99 बसें

मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने बुधवार को शिमला में परिवहन, पुलिस तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के अधिकारियों के साथ प्रदेश में सड़क सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने परिवहन तथा पुलिस विभाग द्वारा की जाने वाली वाहनों की जाच की समीक्षा की।
उन्होंने एचआरटीसी को निर्देश दिए कि जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम) के तहत खरीदी 99 बसों को शीघ्र चलाकर इनकी प्रतिदिन की रिपोर्ट दी जाए। पुलिस तथा परिवहन विभाग चालान करने की प्रक्रिया को सख्त बनाए। ओवरलोडिंग, शराब पीकर, तेज गति व लापरवाह ढंग से गाड़ी चलाना, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल, सीट बेल्ट न लगाना तथा गाड़ी चलाते हुए गाने सुनने से संबंधित उल्लंघन रोकने पर बल देना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान में ओवरलोडिंग पर बल न देने के चलते एचआरटीसी को किसी स्थान पर फंसे हुए लोगों को परिवहन का अन्य विकल्प प्रदान करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने परिवहन विभाग को लोगों को प्रभावी लोक परिवहन प्रदान करने के लिए नए बस, टैक्सी व मैक्सी रूट चिह्नित करने तथा ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लैक स्पॉट ठीक करने के भी निर्देश दिए।

More videos

See All