30 सालों में पहली बार, गृहमंत्री के कश्मीर दौरे के दौरान घाटी नहीं हुई बंद

कश्मीर में फैले आतंकवाद के बीच तीन दशक में पहली बार ऐसा हुआ है कि अलगाववादियों ने घाटी में गृहमंत्री के दौरे के दौरान बंद नहीं बुलाया गया। बुधवार को गृहमंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर की श्रीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने सुरक्षा और विकास परियोजनाओं को लेकर कई बैठकें की। वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ एकीकृत मुख्यालय बैठक की सह-अध्यक्षता करने वाले हैं।
शाह राज्य के पार्टी नेताओं, नागरिक समाज के प्रतिनिधियों और पंचायत सदस्यों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा अमरनाथ तीर्थ पर भी जाएंगे। उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में शाह ने सभी एजेंसियों से कहा कि वह उपद्रवियों और आतंकियों के खिलाफ अपने कठोर दृष्टिकोण को बनाए रखें। उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए कहा है कि वह एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा को हिंसा मुक्त सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।
 

More videos

See All