निवेशकों को लुभाने के लिए दुबई में रोड शो

हिमाचल प्रदेश सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बुधवार को दुबई में रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार औद्योगिक नीति के तहत आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में उद्योग नीति में कई संशोधन किए गए हैं। उन्होंने उद्यमियों से अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पिछले चार-पांच वर्षो में आशातीत बदलाव आया है। हिमाचल प्रदेश ने भी इन वर्षों में खुद को काफी मजबूत किया है। राज्य सरकार निवेशकों को हिमाचल में निवेश करने के लिए कई प्रोत्साहन व सुविधाएं प्रदान कर रही है। राज्य सरकार धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन नवंबर में करेगी। इस प्रकार का आयोजन प्रदेश में पहली बार होगा। राज्य के पास राष्ट्रीय स्तर के कई संस्थान हैं। हिमाचल प्रदेश देशी और विदेशी पर्यटकों का देश का सबसे पसंदीदा स्थान है। प्रदेश में पर्यटकों के लिए एडवेंचर, वाइल्ड लाइफ, ईको टूरिज्म, हेरिटेज, धार्मिक व आध्यात्मिक तथा स्कीइंग आदि अवसर उपलब्ध हैं।

More videos

See All