विद्यालयों के भवनों को नया लुक देने के लिए विशेष अभियान

हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे राज्य में विभाग के भवनों के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक केन्द्रों तथा विद्यालयों के भवनों को नया लुक देने के लिए एक विशेष अभियान चलाए तथा भवनों का रंग-रोगन अलग-अलग हो ताकि आम जन को पता लग सके की यह स्वास्थ्य केन्द्र किस स्तर का है। 

आज यहां जारी एक वक्तव्य में राव नरवीर ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले चार वर्षों के दौरान वित्त वर्ष के दौरान किए जाने वाले कार्यों का अग्रिम लक्ष्य निर्धारित कर सडक़ों का सुधार कर हरियाणा में सडक़तंत्र को सुदृढ़ किया गया है तथा पूरे प्रदेश में सडक़ों का जाल बिछाया गया है। 

राव नरबीर ने कहा कि हरियाणा के अन्य मुख्य सडक़ मार्गों पर जहां-जहां पर आवश्यकता है वहां पर आरओबी/आरयूबी पुलों का निर्माण प्राथमिकता आधार पर करवाया गया है और पूरे प्रदेश में कही भी इस कार्य को अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा छ करम अर्थात 33 फुट चौड़ी सडक़ों का निर्माण करवाया जाता है। 

More videos

See All