आयुर्वेद विभाग का गड़बड़झाला : दुबई से जयराम का आया फोन, सचिवालय पहुंचे परमार

आयुर्वेद विभाग में मशीनों व अन्य सामग्री की खरीद में हुए गड़बड़झाले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुबई से फोन कर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार को प्रदेश सचिवालय शिमला पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित मामले पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री के साथ-साथ मुख्य सचिव ने भी इस मामले में सख्त कदम उठाया है।
विदेश दौरे पर गए जयराम ठाकुर को उनकी आइटी टीम ने गड़बड़झाले से अवगत करवाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दुबई से लताड़ लगाई और तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद हरकत में आते हुए स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार बुधवार दोपहर करीब तीन बजे अपने कार्यालय पहुंचे। इसके बाद आयुर्वेद विभाग के निदेशक संजीव भटनागर व तकनीकी खरीद कमेटी के तीनों सदस्य फाइलें हाथ में लिए सचिवालय पहुंचे। इस दौरान जेम पोर्टल को संचालित करने वाले वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार कौशल सहित कई दूसरे कर्मचारी भी थे। लालबत्ती के बीच बंद कमरे में तीन घंटे तक लंबी बैठक चली।
 

More videos

See All