जेजेपी की सरकार बनने पर खिलाड़ियों को बैठाएंगे पलकों पर, इनाम राशि की जाएगी दोगुनी – दुष्यंत चौटाला

जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने जूनियर प्रतियोगिताओं के लिए हरियाणा सरकार की खेल नीति पर कड़ा ऐतराज जताया हैं। पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश खेल व खिलाड़ियों को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर पदक विजेता खिलाड़ियों की इनाम राशि को दोगुना किया जाएगा। साथ ही हर स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी को उचित सम्मान राज्य सरकार की तरफ से दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
दुष्यंत ने कहा कि जजपा सरकार में खिलाड़ियों के सम्मान के लिए अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं की सरकारी नौकरी की गारंटी होगी तो वहीं खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में खेल महाविद्यालय खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर से ही खिलाड़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा जूनियर प्रतियोगिताओं करवाकर खिलाड़ियाों को स्टेट लेवल तक पहुंचाया जाएगा जिसके बाद नेशनल और फिर प्रदेश के युवाओं को इंटरनेशनल लेवल के कंपीटिशन तक पहुंचाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी जजपा सरकार की होगी।

More videos

See All