इसलिए अच्छा पड़ोसी नहीं बना पाक: जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर बेहद तीखा हमला बोला है। विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का राज्य प्रायोजित 'आतंक का बड़े पैमाने का उद्योग' भारत को 'अच्छा पड़ोसी' होने से रोकता है। लंदन में आयोजित यूके-इंडिया वीक के लीडर्स समिट को नई दिल्ली से लाइव विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए भारत के विदेश मंत्री ने यह बात कही। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान बहुत कुछ ऐसा कर रहा है, जिससे ब्रिटेन सहित पूरी दुनिया प्रभावित होती है। उन्होंने कहा, 'आतंक के बड़े पैमाने पर उद्योग को राज्य का समर्थन मिलता है क्योंकि वे इसे अपने पड़ोसी के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। यह अब भारत को मंजूर नहीं है। भारत के साथ दुनिया के कई देश इससे प्रभावित हो रहे हैं।' 

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई देश है, जहां आतंकवाद को उद्योग की तरह बढ़ावा दिया जाता है।' उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया, लेकिन पाकिस्तान इसका फायदा उठाने में भी नाकामयाब रहा। 
उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी दक्षिण एशिया का केंद्रीय मुद्दा है, लेकिन पाकिस्तान भारत के कारण इसका विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा, 'ऐसे में चुनौती यह है कि एक देश जो आतंक का समर्थन करता है, सामान्य व्यापार को इनकार करता है, कनेक्टिविटी का विरोध करता है, कैसे भारत ऐसे किसी भी देश के साथ काम कर सकता है।' 

More videos

See All