JDU-BJP की इनसाइड स्टोरी, हम दोनों हैं दूर-दूर, हम दोनों हैं पास-पास

बिहार में चमकी बुखार से हो रही मौत पर जहां विपक्ष हमलावर है, वहीं जेडीयू-बीजेपी के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं होने की खबरें सामने आती रही हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से नीतीश कुमार के इस्तीफा मांगे जाने की खबर सामने आने के बाद एक बार फिर बीजेपी-जेडीयू के बीच तनातनी की खबरें भी सामने आई हैं. सूत्रों से सामने आई इस खबर पर दोनों ही पार्टियों ने कोई खास टिप्पणी नहीं की, लेकिन इससे जेडीयू की बीजेपी के साथ 'दूर-दूर, पास-पास' वाली राजनीति एक बार फिर सामने आ गई.

दरअसल, जेडीयू का कई मामलों पर स्टैंड बार-बार यही साबित करता है कि वह बीजेपी से दूर-दूर, पास-पास वाली रणनीति पर चल रही है. इसके साथ ही वह सवालों के घेरे में भी है.

More videos

See All