झाविमाे महिला माेर्चा ने नगर निगम का किया घेराव

शहर में व्याप्त जल संकट के विरोध में झाविमो महिला मोर्चा ने रांची नगर निगम का घेराव किया। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष शोभा यादव ने कहा कि आज तक हमारे घर का पानी, वर्षा का पानी, छोटे-छोटे नाले-नदी के रास्ते होकर समुद्र में चले जाते हैं, जिससे पानी की किल्लत हो जाती है। उन्होंने रघुवर सरकार से यह मांग की है कि 15 दिनों के अंदर सभी मुहल्ले में पानी का टैंकर भेजकर पानी पहुंचाया जाए। पाइप लाइन बिछाया जाए। जिससे कि सुचारू रूप से पानी की व्यवस्था हर-गली मुहल्ले तक पहुंचाने का काम हो सके।

उन्होंने कहा- पानी के बिना हम एक पल भी जिंदा नहीं रह सकते हैं। उन्होंने सरकार से यह मांग की है कि वर्षा जल को संग्रह कर लिया जाय तो पानी की किल्लत हमें झेलनी नहीं पड़ेगी। पार्टी ने यह मांग करते हुए कहा कि एक पार्षद द्वारा वोट नहीं तो पानी नहीं देने की धमकी दी गई। पार्षद के खिलाफ अविलंब कानूनी कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम शांति मुण्डा, गीता देवी, रीतू कुमारी, विनीता मुण्डा, रविया खातून, जूही खातून, रीना देवी, सुषमा कुमारी, संध्या कच्छप, सरिता देवी, कौशल्या देवी, शांति कच्छप एवं साथ में सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं।

More videos

See All