पश्चिम बंगाल में 'कट मनी' पर बवाल जारी, TMC नेता ने वापस किए घूस के 2.25 लाख

Cut Money यानी सरकारी योजनाओं के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों से लिए जाने वाले घूस को लेकर पश्चिम बंगाल में बवाल जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'कट मनी' वापस करने के फैसले के चार दिन बाद बिरभूम जिले के टीएमसी नेता ने 2.25 लाख रूपये वापस लौटा दिए हैं। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी कट मनी को लेकर कानून भी लाने पर विचार कर रहीं हैं।
लगभग 141 लोगों को 1 हजार 600 रुपये की रकम वापस की गई, जो उनसे सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने के लिए ली गई थी। हालांकि टीएमसी ने इस बात से इंकार कर दिया है की ये 'कट मनी' है। टीएमसी के ब्लॉल अध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने कहा है कि ये मनरेगा के तहत काम करने वाले लोगों का पैसा है, जो एक साथ दिया जा रहा है।

More videos

See All