व्यापार पर मतभेद अपनी जगह-रिश्ते अपनी जगह, बोले अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. मुलाक़ात के बाद माइक पोम्पियो ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हम दोनों के बीच खुले दिल से बातचीत हुई. हमने दोनों देशों के बीच रिश्तों को लेकर भी खुलकर चर्चा की. उन्होंने आगे कहा कि ‘दोनों देशों के बीच की स्वस्थ बातचीत दर्शाती है कि हमारे रिश्ते परिपक्व हैं क्योंकि हम दोनों व्यपार के मामले में बड़े पार्टनर हैं.’
पोम्पियों ने आगे कहा, ‘दोनों लोकतान्त्रिक देशों के बीच आपसी संबंध अच्छे बनाए रखने की क्षमता है और यह आगे भी जारी रहेगा.’ दोनों देशों के बीच हुई बातचीत को मीडिया के सामने रखते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने कहा, ‘हमारी बातचीत में आर्थिक संबंधों, रक्षा, ऊर्जा, अफ़ग़ानिस्तान और इंडो पेसिफिक मुद्दों पर चर्चा हुई. हमारी आज की बातचीत में 21वीं सदी की चुनौतियां भी शामिल है.’
उन्होंने कहा, ‘हम एक-दूसरे को न केवल द्विपक्षीय साझेदारों के रूप में देख सकते हैं, बल्कि इससे कहीं ज्यादा देखते हैं, ताकि हम दुनिया भर में एक-दूसरे की मदद कर सकें.’ वहीं एस जयशंकर ने कहा कि मैंने यह साफ कर दिया है कि इंडो-पैसिफिक किसी ख़ास मकसद जैसे कि शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि के लिए है, न कि किसी के खिलाफ है. हम एक ऐसे परिदृश्य को देख रहे हैं जहां कई स्वतंत्र खिलाड़ी एक साथ काम करे.’
इससे पहले भारत की तरफ से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “भारत-अमेरिका उच्च स्तरीय संबंधों पर जोर देते हुए जयशंकर ने गर्मजोशी से पोम्पियो का स्वागत किया. पोम्पियो चुनावों के बाद भारत आने वाले पहले अमेरिकी राजनयिक हैं. इसके अलावा पोम्पियो पहले ऐसे विदेश मंत्री भी हैं जिनकी मेजबानी विदेश मंत्रालय ने की है.”
'एक देश एक चुनाव' से पहले PM मोदी ने उठाई एक मतदाता सूची की मांग
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मोदी की सत्ता में वापसी के बाद यह अमेरिका और भारत की पहली उच्च स्तरीय बैठक है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बैठक की तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “अपनी कूटनीतिक साझेदारी को गहरा बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. भारत और अमेरिका के संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा करने के लिए माइक पोम्पियो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की.” प्रवक्ता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जापान के ओसाका में होने वाले आगामी जी-20 सम्मेलन के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

More videos

See All