अपने बचपन के स्कूल में पहुंचे छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, शुरू की

छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बचपन के स्कूल दुर्ग जिले के पाटन निर्वाचन क्षेत्र के मुर्रा गांव में मनाया गया. इस उत्सव में मुख्यमंतत्री भूपेश बघेल, ​स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले शामिल हुए. इस प्रवेश उत्सव के दौरान सीएम भूपेश ने अपने पूराने स्कूल व प्रदेश की स्कूली शिक्षा के लिए कई सौगातें दीं.

सीएम भूपेश बघेल ने स्कूल परिसर में खेल को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं की शुरुआत की. इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए भी नई योजनाओं को शुरू किया. भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर लिखा— आज राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में सम्मिलित होने पाटन विकासखंड के ग्राम मर्रा में अपने स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर #Digiदुनिया प्रोग्राम की शुरुआत की. नई तकनीकों के माध्यम से हम अपने बच्चों को अधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे पाएंगे.

More videos

See All