मॉब लिंचिंग पर सदन में पेश हुआ 'स्थगन प्रस्ताव', गटर बयान पर ओवैसी ने PM मोदी को घेरा

 
गौ रक्षा के नाम पर शुरू हुई मॉब लिंचिंग अब 'राम' के नाम पर देश में फैल रही है. हाल ही में देश के कई राज्य में भीड़ द्वारा हत्या के मामले सामने आए है. जिसके बाद देश में बढ़ती हुई मॉब लिंचिंग का मुद्दा संसद में भी गर्माया रहा. आईयूएमएल सांसद पीके कुन्हालीकुट्टी ने झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. वहीं आरएसपी सांसद एनके प्रेम चंद्रण ने भी मॉब लिंचिंग को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है.
दूसरी तरफ मंगलवार को संसद में दिए गए पीएम मोदी के भाषण पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मोदीजी को शाहबानो याद है लेकिन अखलाक याद नहीं है. नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान ही बाबरी मस्जिद गिरा था. अगर हम गटर में हैं, तो हमें ऊपर उठाइ. ओवैसी ने ये भी कहा, 'इस बार कितने मुस्लिम सांसद बीजेपी से जीते हैं. पिछड़ों के नाम पर मुसलमानों को आरक्षण देने की बात पीएम मोदी कहते हैं तो आरक्षण क्यों नहीं देते हैं.'

More videos

See All