PM मोदी के बाद जयशंकर-डोभाल से भी मिले US के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो

ईरान संकट, आतंकवाद की चुनौती के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अपने पहले दौरे पर भारत पहुंचे हैं. माइक पोम्पियो मंगलवार देर रात को दिल्ली पहुंचे तो वहीं आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जिस वक्त माइक पॉम्पियो ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तब उनके साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजित डोभाल भी थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक पोम्पियो की मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली.
UNSC non-permanent seat: India’s candidature receives unanimous endorsement by Asia-Pacific group
पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और NSA अजित डोभाल से अलग से मुलाकात की. भारत और अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर बात होनी हैं, ऐसे में अब साझा बयान पर हर किसी की नज़र है. इस बैठक में G-20 में होने वाली डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की मुलाकात का एजेंडा तय होने की उम्मीद रही.
भारत लगातार आतंकवाद, ईरान और एंटी मिसाइल सिस्टम S-400 पर अपनी राय अमेरिका को बता रहा है. अमेरिका रूस से S-400 खरीदने की भारत की कोशिशों का विरोध कर रहा है और भारत को प्रतिबंध की धमकी भी दी है.

More videos

See All