गृहमंत्री शाह के दौरे पर टिकी सभी की नजरें, कश्मीर मुद्दे पर बने गतिरोध को दूर करने की लगा रहे उम्मीद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह काे कश्मीर दौरा दोपहर बाद शुरु हो जाएगा। हालांकि उन यह दौरा पूरी तरह प्रशासनिक और सुरक्षा मुद्दों पर केंद्रित है। इसके बावजूद कश्मीर समस्या के समाधान के लिए बातचीत की प्रक्रिया पर जोर देने वाला अलगाववादी खेमा ही नहीं मुख्यधारा से जुड़े राजनीतिक दल भी बड़े ध्यान से गृहमंत्री के दौरे को लेकर जारी हलचल पर नजरें गढ़ाए हुए हैं। सभी को उम्मीद है कि शाह कुछ ऐसा करेंगे जो कश्मीर मुद्दे पर बने गतिरोध को दूर कर, इसके हल का रास्ता खोलेगा।
रियासत की सियासत के लिए बहुत अहम माने जा रहे इस दौरे से पहले जिस तरह से बातचीत को लेकर माहौल बना है,वह बीते एक दशक के दौरान पहली बार देखा गया है। नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर ने हमें उम्मीद है कि केंद्रीय गृहमंत्री यहां कोई बड़ा एलान करेंगे। यहां कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार हुर्रियत से बातचीत के लिए तैयार है। अगर ऐसा कुछ होता है तो यहां हालात पर सकारात्मक असर होगा।

More videos

See All