इंदिरा की तरह तानाशाह बन गयी हैं ममता बनर्जी

आज से 44 साल पहले 25 जून 1975 को देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगा दी थी. लगभग डेढ़ साल के इस शासनकाल को लोकतंत्र का काला अध्याय और तानाशाही मानते हुए भाजपा ने इसे आपातकाल का काला दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आपातकाल के दौरान कांग्रेस शासन की दमनकारी नीति और इंदिरा गांधी की हिटलरशाही से जुड़े संस्मरण सुनाये. उन्होंने इसे वर्तमान परिदृश्य से जोड़ते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का शासनकाल इसी तरह का है.
पश्चिम बंगाल में अभी इमर्जेंसी जैसे हालात हैं और इंदिरा गांधी की तरह ममता बनर्जी भी तानाशाह बन गयी हैं. जय श्रीराम के नारे लगाने वाले को जेल भेज दिया जाता है. 1975 में आपातकाल के दौरान पूरे देश में जिस तरह से भय और आतंक का माहौल था, उसी तरह पश्चिम बंगाल में आज राजनीतिक हिंसा के जरिये आतंक फैलाने का काम हो रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का चुनाव के दौरान दर्जनों सभाएं रोक दी गयीं. 

More videos

See All