जिसका कोई नहीं सरकार उसके लिए: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जनता के लिए जूझना, खपना 5 साल की तपस्या के फल के रूप में मिला है. कौन हारा, कौन जीता यह मेरी सोच का हिस्सा नहीं है. देशवासियों के सपने और उनकी आशा मेरी नजर में रहती है. 2014 में जब जनता ने मौका दिया और सेंट्रल हॉल में वक्तव्य देने का मौका मिला तो मैंने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है. 5 साल बाद संतोष के साथ कह सकता हूं जो संतोष जनता ने ईवीएम का बटन दबाकर व्यक्त किया है. प्रताप सारंगी जी और हिना गावित ने जिस तरह से विषय को प्रस्तुत किया उसके बाद मैं कुछ भी न बोलूं फिर भी बात पहुंच जाती है. देश के जितने भी महापुरुष हुए उन्होंने एक बात हमेशा कही, उन्होंने आखिरी छोर पर बैठे इंसान की भलाई की बात कही. पिछले पांच साल के कार्यकाल में हमारे मन में यही भाव रहा जिसके कोई नहीं उसके लिए सिर्फ सरकार होती है. 

More videos

See All