चमकी से बच्चों को बचाने में केंद्र व राज्य असफल : रामचंद्र पूर्वे

राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि राज्य एवं केंद्र सरकार चमकी बुखार से पीड़ि बच्चों की जान बचाने में असफल रही है. 2014 में भी  मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सैंकड़ों बच्चों की मौत हुई थी. पर, इसको लेकर  सरकार अब तक सजग नहीं हुई है. डाॅ पूर्वे सोमवार को प्रदेश राजद कार्यालय के मुख्य द्वार पर ज्वलंत समस्याओं को लेकर राजद द्वारा आयोजित धरना को संबोधित कर रहे थे.
धरना की अध्यक्षता  पटना जिला अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव ने की. धरना को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने  कहा कि मुजफ्फपुर एवं अन्य जिलों में कुपोषण के शिकार होने वाले बच्चे ही चमकी बुखार के शिकार हुए हैं. 

More videos

See All