माइक पोम्पिओ आज आएंगे भारत, इन मुद्दों पर पीएम मोदी से हो सकती है चर्चा

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ तीन दिनों की यात्रा पर भारत आ रहे हैं. मंगलवार (25 जून) को नई दिल्‍ली पहुंचकर वह सबसे पहले भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे, उसके बाद साथ लंच लेंगे. पोम्पिओ इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे. भारत और अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर विस्‍तार से चर्चा हो सकती है.
आतंकवाद, ईरान, अफगानिस्‍तान, व्‍यापारिक मसले, इंडो-पैसेफिक और बढ़ते रक्षा समझौतों पर दोनों देशों के बीच चर्चा हो सकती है. भारत बातचीत के जरिए पर्शियन गल्‍फ के तनाव को सुलझाने के पक्ष में है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पोम्पिओ की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव के बाद यह अमेरिका के साथ पहली उच्च स्तरीय बैठक होगी.” उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री पोम्पिओ का दौरा दोनों पक्षों के बीच भारत-अमेरिकी रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने और आपसी सहमति के मुद्दों के लिए उच्च स्तरीय संबंध जारी रखने का अवसर प्रदान करेगा.”

More videos

See All