लोकसभा चुनाव खर्च का विवरण न देने वाले सात प्रत्याशियों को नोटिस

टिहरी और हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सात प्रत्याशियों ने निर्धारित समय के भीतर खर्चों का विवरण नहीं दिया है। अब संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों ने प्रत्याशियों को  नोटिस जारी कर दिए हैं। 
अब इन प्रत्याशियों को आठ जुलाई तक भारत निर्वाचन आयोग के नई दिल्ली कार्यालय में पूरा विवरण देना होगा। इसकी एक प्रति जिला निर्वाचन विभाग को भी देनी होगी। इधर, पौड़ी लोकसभा सीट पर चार प्रत्याशियों ने चुनाव खर्चों का विवरण नहीं दिया है। 
चुनाव अधिकारी डीएस गबरियाल ने बताया कि सीपीआइ के डा.मुकेश सेमवाल, निर्दलीय आनंदमणी जोशी, डा.रामेंद्र भंडारी, व विनोद प्रसाद नौटियाल को नोटिस जारी किया गया है। अब निर्धारित सीमा के भीतर निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मूल में, मूल स्व: हस्ताक्षरित एवं क्रमांकित बाउचर्स, निर्वाचन व्यय के लिए खोले गए खाते, निर्धारित प्रारूप भाग-4 पर शपथ पत्र न देने पर इन प्रत्याशियों पर भविष्य में चुनाव लड़ने पर रोक लग सकती है। 
 

More videos

See All