पार्षदों ने कहा- पानी के लिए चाकूबाजी हो गई पर अफसर झांकने तक नहीं पहुंचे

रांची नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भी सोमवार को पानी की किल्लत का असर दिखा। 3 माह बाद स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इसमें उपस्थित पार्षदों ने पानी की किल्लत पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने निगम अफसरों पर जनता की परेशानी की अनदेखी का आरोप लगाया। वार्ड नंबर 26 के पार्षद अरुण झा ने यहां तक कहा कि पानी के लिए चाकूबाजी तक हो गई। कई लोग जख्मी हो गए, लेकिन अफसर झांकने तक नहीं पहुंचे।
उन्होंने कहा कि लगातार एच वाई डीटी से पानी उपलब्ध कराने के लिए टैंकर की मांग की गई फिर भी पर्याप्त टैंकर नहीं दिया गया। पार्षदों ने कहा कि पूरे शहर की यही स्थिति है। लेकिन जिन क्षेत्रों में सप्लाई पाइप लाइन नहीं पहुंची और डीप बोरवेल भी नहीं है, वहां की स्थिति लगातार खराब हो रही है। इसका समाधान हर हालत में करें नहीं तो जनता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।

More videos

See All