अधीर रंजन चौधरी ने विवादित बयान पर मांगी माफी, कहा- पीएम मोदी को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज संसद में पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की तुलना के संदर्भ में कहा कि कहां मां गंगा और कहां गंदी नाली. हालांकि अधीर रंजन चौधरी ने इसके बाद संसद से बाहर आकर अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा है कि कोई गलतफहमी हुई है और उन्होंने नाली शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उनकी मंशा पीएम नरेंद्र मोदी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. अगर पीएम मोदी को इससे ठेस पहुंची है तो वो माफी मांगते हैं. इतना ही नहीं वो इसके लिए उनसे व्यक्तिगत तौर पर माफी मांग सकते हैं. अधीर रंजन चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि मेरी हिंदी ज्यादा अच्छी नहीं है और 'नाली' कहने से मेरा अर्थ 'छोटी नदी' से था.

More videos

See All