चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एसयूसीआइ के सदस्य हिरासत में

पुलिस ने बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के विरोध में सोमवार को राजभवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे एसयूसीआइ के सदस्यों को हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि बिहार में चमकी बुखार से अब तक 170 बच्चों की मौत हो गई है। बुखार की वजह से बिहार में मचे हाहाकार के बीच सोमवार को इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस मामले पर बिहार सरकार से सात दिन के भीतर जवाब मांगा है। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत को गंभीरता से लिया है और बिहार व उत्तर प्रदेश सरकार को सात दिनों के भीतर हलफनामा दाखिल करने को कहा गया है, जिसमें एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता से संबंधित सुविधाओं का सीलबंद लिफाफे में पूरा विवरण मांगा है।

More videos

See All