फारूक अब्दुल्ला बोले, हुर्रियत से होनी चाहिए बातचीत; महबूबा मुफ्ती ने कहा-देर आए दुरुस्त आए

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद व जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक कर रहे हैं कि हुर्रियत बात करने के लिए तैयार हो गया है तो फिर उनके साथ बातचीत होनी चाहिए।
इस बीच, महबूबा मुफ्ती ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के बातचीत पर राजी होने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा देर आए दुरुस्त आए। उन्होंने कहा पीडीपी और भाजपा के बीच जो गठबंधन हुआ था, उसके पीछे भी मकसद यही था कि भारत सरकार और सभी संबंधित पक्षों के बीच कश्मीर मुद्दे पर बातचीत हो। मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने हर संभव प्रयास किया कि यह बातचीत की प्रक्रिया बहाल हो। आज मैं इस बात से बहुत राहत महसूस कर रही हूं कि हुर्रियत बातचीत के मुद्दे पर अपने स्टैंड में नरमी लाई है।

More videos

See All