राफेल विमान होते तो बालाकोट में भारत को मिलती और सफलता: एयर चीफ

एयर चीफ मार्शल बी.एस धनोआ का मानना है कि अगर हमारे पास राफेल विमान होता तो पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक के परिणाम और भी ज्यादा हमारे पक्ष में होते. ग्वालियर में एयर शो में शामिल होने पहुंचे एयर चीफ मार्शल ने ये बातें कही हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान राफेल विमान सौदा लगातार विवाद और चर्चा में रहा था. सोमवार को ग्वालियर में एयर शो में शामिल होने आए एयर चीफ मार्शल बी.एस धनोआ ने भी राफेल का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा अगर बालाकोट में की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान राफेल विमान हमारे पास होता तो इसके नतीजे कहीं ज़्यादा असरदार होते. एयर चीफ मार्शल ने कहा, सरकार वायुसेना को जो टारगेट देगी, उसे हम पूरा करेंगे. वायुसेना में हमारी टेक्नोलॉजी 4 जनरेशन की है. अगले 10 साल में ये 5वीं जनरेशन की हो जाएगी.

More videos

See All