पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा तैयार, गठित की गई कमेटियां

हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में सितंबर में संभावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। पार्टी की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में इन चुनावों में परचम फहराने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही पंचायत चुनाव के लिए कमेटी गठित कर दी गई है, जो प्रदेश में पंचायत चुनाव संचालन के साथ ही जिलों में विभिन्न व्यवस्थाएं भी देखेगी। 
लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली भाजपा के सामने अब अगली चुनौती त्रिस्तरीय (ग्राम, क्षेत्र व जिला) पंचायत चुनाव की है। बता दें कि हरिद्वार को छोड़ अन्य जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। चुनाव सितंबर में संभावित हैं। इसके लिए पार्टी ने कसरत शुरू कर दी है। 
स्वर्गाश्रम में हुई भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी पंचायत चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अजय भट्ट के अनुसार पंचायत चुनाव में भी भाजपा जोरदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव संचालन के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है।

More videos

See All