राहुल गांधी को आखिरी बार मनाएगी CWC, अध्यक्ष के लिए शॉर्टलिस्ट किए ये नाम

लंबे समय से कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर लगाए जा रहे अलग-अलग कयासों पर अब विराम लगने के संकेत मिल रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस कार्यसमिति ने अध्यक्ष पद पर संभावित नाम फाइनल कर लिए हैं. इसे लेकर जल्द ही सीडब्ल्यूसी की मीटिंग होगी, जिसमें आखिरी बार राहुल गांधी से इस्तीफा देने से मनाने की कोशिशें की जाएंगी. इसके बाद भी अगर वह नहीं मानते हैं, तो नए अध्यक्ष का नाम फाइनल कर लिया जाएगा. कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए कई वरिष्ठ नेताओं का नाम चर्चा में है. इनमें से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है.
अब भ्रामक विज्ञापन देने पर लगेगा जुर्माना, कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, नए अध्यक्ष की रेस में सुशील कुमार शिंदे, मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, अशोक गहलोत और सचिन पायलट का नाम भी विचार किया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो संगठन के साथ काम करने के अनुभव के आधार पर पार्टी ने अशोक गहलोत के नाम पर मोहर लगाने का मन बना लिया है. अब औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

 

More videos

See All