जनकल्याणकारी बजट में स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी अहम: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सुशासन में सिविल सोसायटी तथा स्वयंसेवी संगठनों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सरकार की विकास योजनाओं, कार्यक्रमों तथा नीतियों को ग्रासरूट तक पहुंचाने में इन संगठनों का योगदान महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार का प्रयास है कि जनकल्याणकारी बजट तैयार करने में ऎसे संगठनों की बराबर की भागीदारी हो ताकि हर वर्ग तक बजट का लाभ वास्तविक रूप में पहुंच सके। 

गहलोत रविवार को सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में स्वयंसेवी संगठनों, सिविल सोसायटी एवं उपभोक्ता फोरम के प्रतिनिधियों से बजट पूर्व चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी से विकास योजनाओं का लाभ आखिरी पायदान तक पहुंचाना आसान हो जाता है। हमारी सरकार इनके मान-सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं रखेगी।

More videos

See All