किसान और पशुपालक आर्थिक विकास की धुरी: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि किसान और पशुपालक प्रदेश के आर्थिक विकास की धुरी हैं। उनके उत्थान से प्रदेश की उन्नति संभव है। संवेदनशील, जवाबदेह और पारदर्शी सरकार में हर व्यक्ति का फीडबैक एवं सुझाव महत्वपूर्ण है। इस दिशा में राज्य सरकार बेहतर बजट के लिए किसानों एवं पशुपालकों से उनके सुझाव ले रही है ताकि उनकी खुशहाली के लिए सार्थक प्रयास किए जा सकें।

गहलोत रविवार को शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किसानों, पशुपालकों, डेयरी संघ के पदाधिकारियों एवं जनजातीय क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपका फीडबैक और आपके सुझाव किसानों और कृषि की बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण हैं। हम उचित सुझावों को बजट में शामिल करने का प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की समृद्धि के लिए संकल्पबद्ध है। इस दिशा में हमने सरकार में आने के दो दिन में ही अपने वायदे के मुताबिक किसानों का फसली ऋण माफ किया।

More videos

See All