हरियाणा में नई फोर लेन रोड का होगा निर्माण, अनिल विज ने दिए आदेश

हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-444 ए पर अम्बाला से साहा तक चारमार्गी सड़क का निर्माण किया जाएगा और इस चारमार्गी सड़क के निर्माण कार्य पर 220 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने आज अंबाला में इस चारमार्गीय मार्ग के निर्माण हेतू राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों, सम्बन्धित कंपनी व अन्य जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य को जल्द से जल्द शुरू किये जाने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने बताया कि इस सड़क की लम्बाई 14.840 किलोमीटर है और इसकी डी.पी.आर. तैयार की गई है। कम्पनी को इस कार्य को अलॉट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सड़क के दोनों ओर सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सड़क में तीन मेजर ब्रिज, 6 माईनर ब्रिज व 36 पुलियों के निर्माण के साथ-साथ 0.00 (अम्बाला छावनी बस स्टैंड) से किलोमीटर 4.700 (टांगरी नदी) से किलोमीटर 14.840 (साहा) तक बिटुमिनस् सड़क बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक मुख्य प्रोजैक्ट है और ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए शहरवासियों की अहम जरूरत भी है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इस निर्माण कार्य को तुरंत शुरू करें ताकि समय अवधि के तहत इस निर्माण कार्य को पूरा करके जनता को समर्पित किया जा सके।

More videos

See All