जितेंद्र सिंह बोले, 'शेख अब्दुल्ला ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को 44 दिनों तक अवैध रूप से हिरासत में रखा'

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को 1953 में 44 दिनों तक अपने राज्य की एक जेल में अवैध रूप से कैद कर रखा था. मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाने के लिए दिल्ली में एक वार्ता में भाजपा सांसद ने उन घटनाओं का सिलसिलेवार वर्णन किया जो अंतत: मुखर्जी को कथित तौर पर अवैध हिरासत में रखे जाने पर समाप्त हुईं. उन्होंने कहा कि तत्कालीन सांसद मुखर्जी ने राज्य का दौरा करने की अपनी इच्छा के बारे में सूचित करने के लिए शेख अब्दुल्ला को टेलीग्राम भेजा था. 
सिंह ने कहा कि मुखर्जी की एकमात्र गलती यह थी कि वह उचित अनुमति के बिना जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. नियम के अनुसार उन्हें वापस पंजाब भेज दिया जाना चाहिए था जहां से उन्होंने यात्रा शुरू की थी या उन्हें जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश करने से रोक देना चाहिए था. उन्होंने कहा लेकिन शेख सरकार ने इसके उलट जल्दबाजी में इस तरह की कार्रवाई की जैसे कि वह मुखर्जी को गिरफ्तार करने और जेल की सलाखों के पीछे डालने का इंतजार कर रहे थे. 

More videos

See All