पंजाब की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी, अकाली दल इस चेहरे पर खेल सकती है दांव

लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब पंजाब में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मंच सजने की तैयारी शुरु हो गई है। यह दो विधानसभा सीटें-जलालाबाद और फगवाड़ा (रिजर्व), अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के फिरोजपुर और भाजपा के सोमप्रकाश के होशियारपुर संसदीय सीट से चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं।
दो सीटों पर विधायक जीत कर सांसद बने है। सुखबीर बादल जलालाबाद से और सोमप्रकाश फगवाड़ा से विधायक थे। दोनों ने सांसद बनने के साथ ही विधायक पद से इस्तीफे विधानसभा स्पीकर को भेज दिए थे, जो मंजूर भी किए जा चुके हैं।

इन दो विधानसभा सीटों के अलावा छह अन्य सीटें जिन पर आम आदमी पार्टी के बागी विधायक काबिज हैं, के जल्द खाली होने के कयास भी लगाए जा रहे थे क्योंकि इन छह विधायकों के इस्तीफे स्पीकर के पास विचाराधीन हैं। लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बयान में साफ कर दिया कि लोकसभा चुनाव से खाली हुई दो विधानसभा सीटों पर पहले उपचुनाव कराए जाएंगे। 

More videos

See All