मुजफ्फरपुर में SKMCH अस्पताल के पास मिले मानव कंकाल के अवशेष पर बिहार के मंत्री ने दी ये प्रतिक्रिया

बिहार के मुजफ्फरपुर में श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) के पोस्टमॉर्टम खंड के निकट कचरे के ढेर में मानव कंकाल के अवशेष मिलने का मामला प्रकाश में आने पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कभी-कभी शवों का कोई दावेदार नहीं होता है, इसलिए सरकार शवों को जलाने के लिए पोस्टमार्टम विभाग को 2,000 देती है, जो वे कई बार नहीं करते हैं. अब जांच ही इसके पीछे की सच्चाई बतायेगी. उन्होंने कहा, मीडिया इसे अलग तरह से पेश कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच अस्पताल के पास मानव कंकाल के अवशेष मिलने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है. एक जून से चमकी बुखार से 100 से ज्यादा बच्चों की मौत को लेकर एसकेएमसीएच खबरों में है. अस्पताल के अधीक्षक सुनील कुमार शाही ने कहा कि लावारिस शवों का पोस्टमॉर्टम के बाद नियत समय में अंतिम संस्कार कर दिया जाता है. ये मानव कंकाल के ये अवशेष उस स्थान से मिले हैं जहां अंतिम संस्कार किए जाते हैं. लेकिन, मैं मानता हूं कि यह काम बेहद मानवीय तरीके से होना चाहिए. 

More videos

See All