मुजफ्फरपुर में अब तक 129 बच्चों की मौत, SKMCH के सीनियर डॉक्टर सस्पेंड

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) के संदिग्ध मामलों के चलते अब तक 129 बच्चों की मौत हो चुकी है. मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में 109 और केजरीवाल  हॉस्पिटल में 20 बच्चों की मौत की खबर है. वहीं एसकेएमसीएच में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. भीमसेन कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
गौर हो कि 19 जून को स्वास्थ्य विभाग ने पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के बाल रोग विशेषज्ञ की एसकेएमसीएच में तैनाती कर दी थी. वहीं, एसकेएमसीएच के अधीक्षक सुनील कुमार शाही ने बताया कि शनिवार की शाम एक और बच्चे की मौत की एईएस से हुई है. उन्होंने बताया कि एसकेएमसीएच से 225 बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अस्पताल में इलाजरत 39 बच्चों को आज डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.

More videos

See All