सामने से फायरिंग की जा रही है तो उन्हें गुलदस्ता नहीं थमा सकते : मलिक

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया. कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को यह सफलता मिली. वहीं घाटी में आंतकियों के निशाने पर सुरक्षाबलों के जवानों के शहीद होने और आतंक पर राज्‍यपाल सत्यपाल मलिक ने दो टूक कहा कि जब कोई जवान मरता है तो हमें अच्‍छा नहीं लगता, लेकिन जब एक गोली चलाई जाती है, तो जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई जाएंगी. यही सच्‍चाई है. आतंकियों के हर हमले का मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्‍य में तेजी से हो रहे बदलाव पर बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने रामविलास पासवान को उनके दरवाजे से हटा दिया, वे अब बातचीत के लिए तैयार हैं. नमाज के बाद पथराव लगभग खत्म हो गया है. राज्यपाल मलिक ने आगे बताया, 'शुक्रवार को नमाज के बाद की जाने वाली पत्थरबाजी तकरीबन रुक चुकी है. हम युवाओं की मुख्यधारा में वापसी चाहते हैं. इसके लिए योजनाओं पर विचार किया जा रहा है. हालांकि एक बात यह भी सत्य है कि यदि सामने से फायरिंग की जा रही है तो आप उन्हें गुलदस्ता नहीं थमा सकते हैं. जनरल साहब गोलियों का जवाब गोलियों से ही देंगे. ' उन्होंने कहा, 'हमें नेक इरादों के साथ काम करना चाहिए.

More videos

See All