सीएम कमलनाथ ने सरकारी अस्पताल में कराया ऑपरेशन, शिवराज ने बधाई देते हुए कसा तंज

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकारी अस्पताल में इलाज कराकर एक मिसाल पेश की है. शनिवार को राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सीएम कमलनाथ के दाएं हाथ की उंगली का माइनर ऑपरेशन किया गया. करीब 20 मिनट चले ऑपरेशन को डॉक्टर्स की टीम ने सफल बताया है. सीएम कमलनाथ का ऑपरेशन करने वाली टीम में हमीदिया के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के एचओडी संजीव गौर और एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के एचओडी आदित्य अग्रवाल शामिल रहे. इसके साथ ही दिल्ली से जाने माने ऑर्थोपेडिक सर्जन यश गुलाटी भी सीएम के उंगली के ऑपरेशन के दौरान हमीदिया में मौजूद थे.
वहीं सीएम के ऑपरेशन के बाद उनका हालचाल जानने के लिए तमाम बड़े नेताओं का अस्पताल आना जाना लगा रहा. उधर सीएम के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने को लेकर सियासत भी ज़मकर हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ के स्वास्थ्य की शुभकामना के साथ तंज कसा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि वो उम्मीद करते हैं, सरकारी अस्पतालों में आम लोगों को भी वैसी ही सुविधाएं मिलेंगी जैसी सीएम को मिली हैं.

More videos

See All