बाल भवन में रखी बापू की मूर्ति खंडित, पूछने पर अधिकारियों ने दिया ये जवाब

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लिंक रोड स्थित जवाहर बाल भवन में रखी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित हो गई है. देखरेख के अभाव में मूर्ति के सिर में छेद हो गया है. हाथों की अंगुलियां टूट गई हैं. फिर भी संबंधित जिम्मेदार प्रतिमा को रिनोवेट करने में कोई रुचि नहीं ले रहा है.

बता दें कि इस मूर्ति के सामने से हर दिन जवाहर बाल भवन के अधिकारी और कर्मचारी गुजरते हैं. बावजूद इसके किसी के मन में इस प्रतिमा को रिनोवेट करवाने का ख्याल तक नहीं आया. इस संबंध में जब बाल भवन के संचालक उमाशंकर नगाइच से बात की गई, तो उन्होंने सीधे अपना पल्ला झाड़ लिया.
उन्होंने कहा कि "यह मूर्ति बाल भवन के कर्मचारी केजी त्रिवेदी लेकर आए हैं. इसलिए उन्हीं से बात कीजिए, मुझे कुछ नहीं पता." वहीं मामले में केजी त्रिवेदी ने कहा कि मूर्ति रिनोवेट कराने को लेकर वे प्रबंधन से बात करेंगे. केजी त्रिवेदी ने बताया कि मूर्ति जमीन पर रखी हुई है और बच्चों की पहुंच में है, इसलिए क्षतिग्रस्त हो गई है.

More videos

See All