अपने ही नेताओं पर टिप्पणियां करने पर दो कांग्रेस कार्यकर्ता निष्कासित, आठ को नोटिस

 कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, वीरभद्र सिंह, आनंद शर्मा, रजनी पाटिल और कुलदीप राठौर पर सोशल मीडिया पर टिप्पणियां करने वाले दो कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा आठ कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर अनुशासन समीति के समक्ष अपना पक्ष रखने और आठ को चेतावनी देकर छोड़ने का फैसला सुनाया है। इस फैसले पर अंतिम मुहर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर लगाएंगे। नेताओं पर गलत टिप्पणियां करने को लेकर अब हिदायत जारी की गई है कि वाट्सएप पर ग्रुप एडमिन ऐसे लोगों को कांग्रेस के ग्रुप से बाहर नहीं निकालता है तो उसे भी पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।
समिति ने पार्टी के आइटी सेल को कानूनी कार्रवाई करने का भी सुझाव दिया। शनिवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष अमर नाथ विद्यार्थी की अध्यक्षता में राजीव भवन में हुई।बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया में पार्टी नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा और टिप्पणियां करने पर कड़ा नोटिस लेते हुए इस पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश जारी किए।

More videos

See All